March 29, 2024

रिसर्च में हुआ खुलासा, पुरुषों के स्पर्म में मौजूद होता है GOLD

लोग अक्सर सोने को गहने के रुप में ही पहनते हैं। लेकिन ये जानकर आप चौंक जाएंगे कि पुरुषों के स्पर्म में भी सोना मौजूद होता है। बेशक इस बात पर आप यकीन नहीं कर पा रहे होंगे। लेकिन हाल में ही हुई एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि पुरुषों के स्पर्म में सोना मौजूद होता है। एक साइंटिफिक स्टडी के मुताबिक बिना ‘गोल्ड’ के पुरुषों का पुरुषत्व किसी काम का नहीं होता। 20 साल से चल रही इस स्टडी में पाया गया कि हर पुरुष के स्पर्म में गोल्ड मौजूद होता है। नॉर्मल स्पर्म सेल्स में गोल्ड कंटेट 17.66 माइक्रोग्राम पर डेसिलिटर यानी mgdcl होता है।

यानी एक लीटर स्पर्म में 176.6 माइक्रोग्राम सोना मिलता है। ये रिसर्च डॉक्टर केपी स्कंदन के नेतृत्व में किया गया। इसमें उन्होंने बताया कि ‘गोल्ड’ का कम होना या ना होना, पुरुषों को नपुंसक बना सकता है। वहीं ये भी पता लगाया गया कि आयुर्वेद में बताई गई ‘स्वर्ण भस्म’ कितनी लाभकारी होती है। टीम ने पाया कि यह दवा काफी असरदायक है। ऐसे में सोना सिर्फ पहनने के लिए नहीं बच्चे पैदा करने में भी सहायक होता है।