March 29, 2024

रोटरी क्लब ने गरीब छात्राओं को दिखाई फिल्म दंगल

Faridabad/Alive News : हरियाणा की लड़कियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्वेश्य से उनके प्रेरणा स्त्रोत बनते हुए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मानव विद्या निकेतन स्कूल बल्लभगढ़ में नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे करीब 150 गरीब बच्चों और उनकी अध्यापिकाओं को एसआरएस सिनेमा में दंगल फिल्म दिखाई।

21 Jan. Photo-2A

इस अवसर पर क्लब के चार्टर प्रधान रोटेरियन गौतम चौधरी ने कहा कि दंगल फिल्म लड़कियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की प्रेरणा देती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस फिल्म से प्रदेश की लड़कियों को मेहनत कर अपने सपने पूरे करने की प्रेरणा मिलेगी और वह प्रदेश का नाम पूरे जग में रोशन करेंगी।

इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, अरूण बजाज, पवन गुप्ता, अलका चौधरी, सतीश गुप्ता तथा हरीश मित्तल आदि क्लब के पदाधिकारी व सदस्य विशेष तौर पर मौजूद थे। गौरतलब रहे कि फरीदाबाद हरियाणा का पहला जिला है, जहां से इस अभियान की शुरुआत उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सरकारी स्कूल की लड़कियों को नि:शुल्क फिल्म दिखाकर की थी। उसके बाद से यह सिलसिला बदस्तुर जारी है।