April 25, 2024

रोटरी ग्रेस ने लगाया मेगा हेल्थ और मेमोग्राफी टेस्ट कैम्प

Faridabad/Alive News :  सैक्टर-10 स्थित मानव भवन में रोटरी क्लब ऑफ ग्रेस व मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में मेगा हेल्थ कैंप और मेमोग्राफी टेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। इसके साथ ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच की गई।

रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस के अध्यक्ष गौतम चौधरी ने कहा कि रोटरी मोबाइल मेमोग्राफी वैन के द्वारा 60 महिलाओं के स्तन कैंसर की जांच की गई। 80 लोगों के ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन व ब्लड प्रेशर की जांच की गई। सभी जांच नि:शुल्क की गई। कैंप में सर्वोदय अस्तपाल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपाली श्रीवास्तव, सामान्य रोग डॉ. अनूप अग्रवाल ने सभी मरीजों के जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित परामर्श दिया।

महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी पाए जाने पर उन्हें उचित दवाई व खान-पान के बारे में बताया गया। कैंप के सफल आयोजन में रोटरी ग्रेस के प्रधान गौतम चौधरी, सचिव रमेश झंवर, सतीश गुप्ता, वी के गुप्ता, विनोद गर्ग, योगेश, भव्य तायल, पंकज जैन, हरीश, अल्का चौधरी, वीना गुप्ता, मीनाक्षी जैन, मंजूल, प्रीति, पूनम, मीनू का सहयोग रहा।

मानव सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरूण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका, महिला सेल की राजरानी, संघ मित्रा कौशिक ने सभी डॉक्टरों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।