April 26, 2024

दिवंगत पत्रकार को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिले 3 लाख रूपये

पलवल : नवभारत टाइम्स के पत्रकार दिवंगत योगेश भारद्वाज के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 03 लाख रूपये तथा हरियाणा सरकार की हरियाणा मीडिया कर्मी कल्याण कोष प्रशासनिक स्कीम के अंतर्गत 02 लाख रूपये की सहायता दी जाएगी। पलवल में दिवंगत योगेश भारद्वाज की स्मृति में हरियाणा पत्रकार संघ की पलवल जिला ईकाई द्वारा आयोजित श्रंद्धाजलि सभा में उक्त जानकारी देते हुए मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने कहा कि वे अपने कोष से भी दिवंगत भारद्वाज के परिवार को 02 लाख रूपये सहायतार्थ देंगी। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने भारद्वाज को श्रंद्धाजलि देेते हुए कहा कि विकट परिस्थितियों में प्रदेश सरकार पत्रकारों व उनके परिवारों को अधिक से अधिक सहायता के लिए सदैव तत्पर है। मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने श्रंद्धाजलि देेते हुए कहा कि पत्रकारों व उनके परिवारों के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार सदैव प्रयासरत है। उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारद्वाज के परिवार के एक सदस्य को डी.सी. रेट पर रोजगार दिया जाएगा। हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के.बी. पंडित ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका संगठन पत्रकारों व उनके परिवारों की सहायतार्थ हर सम्भव प्रयास कर रहा है। आर्य संत स्वामी श्रंद्धानंद ने श्रद्धांजलि सभा में धार्मिक कत्र्तव्य का निर्वहन किया। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद परिजनों व कुटुम्बजनों में सुभाष(चाचा), बाल किशन शर्मा(चाचा), अशोक शर्मा(चाचा), सुशील शर्मा(चाचा), मनीष शर्मा(चचेरा भाई),जितेन्द्र शर्मा(चचेरा भाई)व चिराग(पुत्र)मौजूद थे। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ओ.पी. शर्मा ने श्रद्धांजलि शभा में शामिल हुए सभी आगंतुकों का परम्परानुसार आभार व्यक्त किया।