April 27, 2024

23 मैरिटों के साथ शानदार रहा सरस्वती शिशु सदन का परीक्षा परिणाम

Faridabad/Alive News

गत वर्षों की भांति इस बार भी तिगांव स्थित सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 23 मैरिटों के साथ शानदार रहा। मार्च-16 में हुई बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 57 छात्रों ने परीक्षा दी थी,जिनमें 23 छात्रों ने मेरिट प्राप्त की है तथा 40 छात्र प्रथम श्रेणी में उर्तीण हुए हैं।

दसवीं की इस परीक्षा परणिम में विद्यालय की अंजली बिंदल 500 में से 471 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,सुधांशु 458 अंक प्राप्त कर द्वितीय व इशिका 454 अंक प्राप्त तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा अखिल ने 406,अर्चना चौहान ने 400,दीपिका ने 420,हर्षिता ने 445,कीर्ति ने 440,मानसी ने 433,मेघा मान ने 418,नैसी ने 424,निशा यादव ने 420,शीतल ने 417,शैली ने 434,शिल्पा ने 430,शिवानी ने 421,धु्रव ने 401,गौरव कौशिक ने 413,रितिक ने 420,लक्ष्य ने 413,मंयक ने 405,तुषार ने 444 व विवके नागर ने 442 अंक प्राप्त कर मेरिट सूचि में दर्ज किया।

विद्यालय के चेयरमैंन श्री वाई.के.माहेश्वरी ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए छात्रों,अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एक अच्छा परीक्षा परिणाम छात्रों की मेहनत,अध्यापकों का मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का फल होता है।