April 20, 2024

ट्रांसफार्मर से टकराई स्कूल बस 5 लोगों ने अपनी जान पर खेलकर बचाई 60 बच्चों की जान

सोनीपत 16 अप्रैल : सोनीपत के ककरोई रोड पर शनिवार सुबह एक स्कूल बस में आग लग गई। 15 मिनट में बस जल गई। गनीमत यह रही कि उसमें सवार 60 बच्चों को ड्राइवर समेत 5 लोगों ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया। हादसे के कुछ देर बाद पहुंची फायर बिग्रेड ने आग को बुझाया। बैक करते हुए ट्रांसफार्मर से टकराई थी बस…
– ड्राइवर के मुताबिक वह सुबह 8.30 बजे बच्चों से भरी सोनीपत के टीका राम मॉडल स्कूल की बस को स्कूल लेकर जा रहा था।
– बस जैसे ही एक मोड़ पर मुड़ने लगी तो सामने एक मोटरसाइकिल सवार खड़ा था।

7.
– ड्राइवर ने उसे हटने को कहा, लेकिन वह नहीं हटा। ऐसे में उसने बस को बैक किया तो वह पीछे से ट्रांसफार्मर से टकरा गई।
– टक्कर होने से शार्ट-सर्किट हुआ, इसकी वजह से आग लग गई।
– चंद सेकंड में आग बढ़ गई। ड्राइवर और आसपास के 5 लोगों ने आग की परवाह न करते हुए पीछे सीटों पर बैठे बच्चों को अपनी जान पर खेलकर बच्चों को बचाया।
– आग पूरी बस में फैलती इससे पहले उन्होंने सभी 60 बच्चों को उतार लिया।
– इमरजेंसी विंडो और बाकी शीशे तोड़कर उन्होंने बच्चों को निकाला।
– घटनास्थल पर गोहाना रोड चौकी इंचार्ज जसमेर जांच के लिए पहुंचे। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।