April 26, 2024

श्री धार्मिक लीला कमेटी में कुम्भकरण का हुआ वध

Faridabad/Alive News : श्री धार्मिक लीला कमेटी एम ब्लाक-5 नम्बर में आज लक्ष्मन मूर्छित व कुम्भकरण का वध हुआ। आज हनुमान संजीवनी पर्वत ऊठाकर लाये जिससे लक्ष्मन के प्राण बचे। राम बने पंकज खरबंदा ने लक्ष्मन मूर्छित पर उच्च स्तर का अभिनय पेश करते हुए दर्शकों को रोने और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

12

वही हनुमान का दर्शकों के बीच से पहाड़ ऊठा कर लाना सबको रोमचित कर गया। आज रावण और कुम्भकरण में जबरदस्त संवादों का नजाऱा देखने को मिला। र्निदेश ने बताया कि कुम्भकरण बने राजीव ने अपनी आवाज़ को अपनी पहचान बना लिया है आवाज़ को भारीपन से उनका बोलने का अंदाज उनके अभिनय में चार चांद लगाता हैं ।

आज राम व कम्भकरण का भंयकर युद्व देखने को मिला और अंत में कुम्भकरण का वध हुआ तो पंडाल में जय श्री राम के नारे लगने लगे। दर्शकों का कुम्भकरण के वध पर जोश में नारे लगाना दर्शाता है कि लोग पाप पर सच्चाई की जीत पर कैसे जश्र मनाते हैं ।