April 26, 2024

स्किल डेवलपमैंट सैंटर से स्वावलंबी बनेगी जरुरतमंद लड़कियां : रितू चौधरी

Faridabad/Alive News : रोटरी क्लब अरावली फरीदाबाद के सहयोग से एक नंबर में सिंगर स्किल डेवलपमैंट सैंटर का उद्घाटन जिले की प्रथम महिला रोटेरियन डिस्ट्रिक-311 श्रीमती रितु चौधरी ने मुख्यातिथि बतौर मुख्यातिथि के रुप में किया। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा व नगर निगम की महापौर सुमन बाला भी उपस्थित थे।

रोटरी क्लब अरावली फरीदाबाद के प्रधान रोटेरियन विशाल परनामी, लॉयन आर. के. चिलाना, लॉयन सतीश परनामी, असिस्टेंट गर्वनर रोटेरियन संजय गोयल, डिस्ट्रिक डायरेक्टर मीट मोहित आनंद भाटिया आदि ने उद्घाटन अवसर पर पधारे सभी आगुंतकों का भव्य स्वागत करते हुए बताया कि इस स्किल डेवलपमैंट सैंटर में 35 सिलाई मशीनें लगाई गई है, जहां पर लड़कियों को तीन महीने का कोर्स करवाया जाएगा वहीं छह महीने का डिप्लोमा भी करवाया जाएगा। इस सैंटर की देखरेख शक्ति सेवा दल द्वारा किया जाएगा।

उद्घाटन अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि रितू चौधरी ने कहा कि स्किल डेवलपमैंट सैंटर एक सराहनीय पहल है, इससे जरुरतमंद लड़कियां सिलाई-कढ़ाई का कोर्स सीखकर निपुण होंगी और जरुरत पडऩे पर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्याे में समाज के अन्य साधन सम्पन्न लोगों को भी आगे बढक़र अपना सहयोग करना चाहिए।

इस मौके पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्किल डेवलप इंडिया की सोच के चलते आज पूरे देश में जगह-जगह इस प्रकार के सैंटर खोलकर जरुरतमंद लोगों को ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वावलम्बी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग सैंटर में भी साधन के अभाव में पिछड़े तबके की लड़कियां यहां आकर सिलाई-कढाई सीखकर स्वरोजगार कर सकती है या फिर नौकरी आदि करके अपना परिवार पाल साकती है। उन्होंने कहा कि यहां कोर्स करने वाले लड़कियों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे, जिससे उन्हें रोजगार मिलने में भी मदद मिलेगी। वहीं नगर निगम की महापौर सुमन बाला एवं श्रीमती पूनम परनामी ने भी इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे नारीशक्ति को बल मिलेगा और वह स्वावलम्बी बनकर अपना परिवार पाल सकेगी।

इस मौके पर शक्ति सेवा दल के प्रधान मोहनलाल अरोड़ा ने अपनी टीम के साथ सभी आगुंतकों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर उन्हें सैंटर के सहयोग में हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं रोटेरियन सुमित गौड़, समाजसेवी पीर जगन्नाथ, मानकचंद भाटिया, मोहन सिंह भाटिया, महेंद्र नागपाल, दर्शनलाल मलिक, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, विशाल परनामी, दिनेश गुम्बर, रितेश गुम्बर, नवीन तलवार, साकेत भाटिया, तनुज गोयल, प्रभजीत सिंह, करणवीर सिंह, रविश तनेजा, दीक्षा परनामी, पूजा भाटिया, राखी गोयल, शैली गोयल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।