April 23, 2024

कोकलियर इम्प्लांट से मूक बधिर बच्चों का बोलना हुआ सम्भव

Faridabad/ Alive News: मूक बधिर बच्चों भी कोकलियर इम्प्लांट लगने के बाद आम बच्चों की तरह सुन एवं बोल सकेगे एवं वे भी अपनी खुषियां आम बच्चों की तरह बोल एवं समझ सकेगें। ये उद्गार सिविल सर्जन फरीदाबाद डा गुलषन अरोडा ने रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद एवं सर्वोदय अस्पताल द्वारा स्थानीय सर्वोदय अस्पताल सैक्टर 8 में मूक बधिर बच्चों हेतु आयोजित जांच शिविर के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कहे। उन्होने कहा की रैडक्रास एवं सर्वोदय द्वारा चलाया गया यह अभियान सराहनीय है। उन्होने बताया कि इस जाचं शिविर से पूर्व फरीदाबाद के 12 मूक बधिर बच्चों को कोकलीयर ईम्पलांट लगाया गया है।


रैडक्रास द्वारा आयोजित इस शिविर में हरियाणा प्रदेश के अम्बाला, कैथल, मेवात, पानीपत, गुरुग्राम, पलवल एवं फरीदाबाद के 80 मूक बधिर बच्चों ने कोकलीयर ईम्पलांट हेतु अपनी जाचं करायी। इस अवसर पर भारतीय रैडक्रास सोसायटी की हरियाणा राज्य शाखा की ओर से इस अभियान के लिये नियुक्त सुषमा गुप्ता, सचिव रैडक्रास फरीदाबाद बी बी कथूरिया, कान, नाक, गला विषेषज्ञय डा रवि भाटिया, सचिव रैडक्रास पलवल बिजेन्द्र सौरोत, सह सचिव रैडक्रास गुरुग्राम सुभाष शर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी मेवात एच एस कुंडु, विजय गेरा, करुणा प्रधान, सुमन, सोसायटी के आजीवन सदस्य डा एम पी सिंह, रैडक्रास के पुरुषोत्तम सैनी, जितिन शर्मा, हितेष कुमार, सुषील एवं जगननाथ अत्री विषेष रुप से उपस्थित थे। शिविर मे सर्वोदय अस्पताल के नाक कना गला विशेषज्ञ डा रवि भाटिया एवं उनकी टीम द्वारा सभी बच्चों की जाचं की एवं उन्हे कोकलियर इम्पलांट के बारे बताया।
रैडक्रास सोसायटी के सचिव बी बी कथूरिया ने बताया कि यह अभियान भारतीय रैडक्रास सोसायटी की हरियाणा राज्य शाखा की देखरेख मे चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस शिविर मे जो बच्चे चुने जायेगें उन्हे निश्चित तिथि तय करके कोकलीयर इम्पलांट लगाया जायेगा जिसकी लागत 10 लाख आयेगी। उन्होने बताया की यह सब खर्चा समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। अंत मे सचिव रैडक्रास द्वारा इस शिविर को सफल बनाने मे रैडक्रास कार्यकारिणी समिति की सदस्या सुषमा गुप्ता का विषेष धन्यवाद किया।