April 25, 2024

दिल्ली बजट में शिक्षा पर खास जोर

New Delhi/Alive News : दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार का तीसरा बजट पेश किया जा रहा है. राज्य के वित्तमंत्री का प्रभार संभाल रहे मनीष सिसोदिया सदन में बजट भाषण पढ़ रहे हैं.

दिल्ली का बजट इस बार परंपरा से हटकर है. देश में पहली बार आउटकम बजट पेश हो रहा है आउटकम बजट में सरकार और विभागों के बीच एग्रीमेंट होगा. विभाग लक्ष्य तय करेंगे और सरकार उनको पूरा करेगी. पूंजी और खर्च के जरिये विभागों का बजट तय होगा हर तिमाही में विभागों द्वारा किए गए काम की समीक्षा की जाएगी कि जनता को किना लाभ हुआ प्रगति मैदान के पास स्काईवॉक का निर्माण किया जा रहा है 283 करोड़ रुपये खर्च करके स्किल डिवेलपमेंट सेंटर का निर्माण किया जा रहा है एक नए मोबाइल ऐप के जरिए योजनाओं की समीक्षा की जाएगी.

दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है
दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक का प्रयोग बेहद सफल रहा है
सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार के टेस्ट फ्री किए गए
वरिष्ठ नागरिक की पेंशन में एक हजार की बढ़ोतरी
स्कूलों में बढ़ी हुई फीस वापस करवाई गई
दिल्ली के 10 रैन बसेरों में कौशल विकास का कोर्स शुरू किया गया है
कुशल और अर्धकुशल मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी की गई
वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 48,000 करोड़ रुपये का बजट अनुमान
राज्य सरकार को 38,700 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा
दिल्ली सरकार भारत सरकार को ब्याज और मूलधन के रूप में 4,000 करोड़ रुपये देगी
नगर निगमों को कुल बजट का 15.8% से ज्यादा उनको आवंटित किया गया, उनसे कोई ऋण और ब्याज नहीं लिया गया
इस साल 11,300 करोड़ रुपये शिक्षा पर खर्च किए जाएंगे, जो कि बजट का 24% हिस्सा है
दिल्ली में दो नए DIIT स्थापित किए जाएंगे, ताकि शिक्षा की क्वॉलिटी में सुधार हो
कुल 8,000 स्कूलों के कमरे बनकर तैयार हैं
156 सरकारी स्कूलों में नर्सरी की क्लास शुरू की जाएंगी
10 अर्ली चाइल्डहुड लर्निंग सेंटर खोले जाएंगे
सरकारी स्कूलों में नर्सरी से लेकर 10वीं कक्षा के लिए लाइब्रेरी का निर्माण होगा
लाइब्रेरी के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि रखी गई है.
5 नए स्कूल ऑफ एक्सिलेंस खोले जाएंगे और इनमें केवल अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होगी
स्कूल यूनिफार्म पर सब्सिडी देगी दिल्ली सरकार
मिड-डे मील में केला और उबला अंडा जोड़ा जाएगा.
स्कूलों में कंप्यूटर लैब के लिए 282 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
सभी स्कूलों में पंजाबी और उर्दू क्लब खोले जाएंगे.
हर स्कूल में डांस टीचर नियुक्त किये जाएंगे.
सरकारी स्कूल के टीचर्स को टेबलेट दिए जाएंगे.
बजट में स्वास्थ्य के लिए कुल 5736 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
इसी वित्त वर्ष के अंत तक 150 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक स्थापित हो जाएंगे.
अगले साल तक मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या कुल 1,000 हो जाएगी.
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अगले साल तक 10,000 बेड बढ़ाए जाएंगे.
इसके अलावा 7 नए अस्पताल भी बन रहे हैं.
दिल्ली में 5 नए नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे.
सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचान वाले को 2,000 रुपये का नकद इनाम मिलेगा.
निजी अस्पतालों से टाईअप करके सरकारी अस्पतालों के रोगियों को निजी अस्पताल में रेफर किया जा सकेगा.
सड़क एवं यातायात पर बजट
डीटीसी बसों में इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीनें लगाई जाएंगी.
दिल्ली में 10,000 नए ऑटो परमिट जारी किए जाएंगे.
दिल्ली मेट्रो के 582 नए कोच लगाए जाएंगे.