April 20, 2024

एस डी पब्लिक स्कूल मे स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

Faridabad/ Alive News: एस डी पब्लिक स्कूल मे दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन हुआ। स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन बच्चों ने मुख्य अतिथि राजेश चेची (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस) का स्वागत करते हुए मार्च के साथ उन्हें उनके निर्धारित मंच तक पहुँचाया.  इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया और खेल के विषय में अपने विचार प्रकट किए। स्कूल के चैयरमेन देवीराम ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा हरियाणा हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। यहा के बेटा और बेटी देश विदेश में जाकर अपना कौशल दिखा रहे हैं।  खेल के क्षेत्र में तो हरियाणा नंबर 1 हैं।  अभी हरियाणा की बेटी मोनिका ने गोल्ड मैडल जीतकर हरियाणा का नाम ऊंचा किया हैं ।  इसी प्रतिभा को निखारने के लिए स्कूल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन करता आ रहा है। देवीराम ने कहा कि यहाँ आए हुए सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता हूँ कि वो अपने आत्मविश्वास व लग्न के साथ खेलें।
स्कूल की प्रधानाचार्या आरती ने आए हुए अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों की बहुमुखी प्रतिभाओ को निखारकर उन्हें उनके क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास करते हुए उनके अंदर विभिन्न गुणों का समावेश करते हैं। प्रधानाचार्या आरती ने खेलने आए हुए बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को मेहनत व लग्न के साथ खेलना चाहिए और अपने निर्धारित लक्ष्य पर पहुंचना चाहिए। वहीं अतिथि राजेश चेची ने कहा कि हरियाणा के वीर सपुत्र व सपुत्री अपनी मेहनत व लग्न के साथ अपने उद्देश्य को प्राप्त करें। राजेश चेची ने बच्चों को स्वच्छता, पानी की बचत, बिजली की बचत आदि के द्वारा देश सेवा करने का तरीका बताया। उन्होंने बच्चों को सफल होने के नियम जैसे निरंतरता, सतर्कता, लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने आदि के विषय में भी बताया। मुख्य अतिथि ने रिब्बन काटकर खेलों का शुभ आरम्भ किया। इस खेल प्रतियोगिता में 15 वर्ष तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया सबसे पहले लड़कियों की 100 मीटर की दौड़ व बैडमिंटन से खेलों की शुरुआत हुई। इस खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर की दौड़ ,लॉन्ग जम्प लड़के व लड़कियों के लिए रखी गयी। इसके अतिरिक्त लड़कियों के लिए खो-खो व लड़को के लिए शोर्ट पुट तथा बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

प्रतियोगिता में कुल 20 स्कूलों ने हिस्सा लिया। जिसमे 100 मीटर की लड़कियों की दौड़ में तन्नू (एसडी पब्लिक स्कूल, बाटा) प्रथम , स्मृरण (दीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल अशवती) द्वितीय , और भावना (एसडी पब्लिक स्कूल, बाटा) तीसरे, स्थान प्राप्त किया 200 मीटर की लड़कियों की दौड़ में संजना (दीप पब्लिक स्कूल) प्रथम, रिंकी (केएलएम पब्लिक स्कूल) द्वित्य, श्वेता (केएलएम पब्लिक स्कूल), 400 मीटर की लड़कों की रेस में गौरव (दीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल) प्रथम, प्रवीन (जेएम मेमोरियल हाई स्कूल) द्वित्य, जितेंदर (दीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल) तृतीया, 200 मीटर रेस में सुधीर (ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल) प्रथम, गौरव (डीएनबी पब्लिक स्कूल) द्वित्य, अंकुश (एसडी पब्लिक स्कूल) तृत्य, 400 मीटर रेस योगेश (दीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल) प्रथम, कपिल (जेएम कान्वेंट स्कूल) द्वित्य, शेखर (ओम पब्लिक स्कूल ) तृत्य स्थान पर रहे A लॉन्ग जम्प गर्ल्स में सिमरन (दीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल) प्रथम, अन्नू (डीएनबी पब्लिक स्कूल) दिव्तीया, तथा लड़कों में अमित (दीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल) प्रथम, गौअर्व (डीएनबी पब्लिक स्कूल) द्वित्य स्थान पर रहे. तथा शॉट पुट लड़कों में प्रशांत (एवीएम स्कूल) प्रथम, अंकित (दीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल) द्वित्य, जितेंदर (एसडी पब्लिक स्कूल बाटा) तृत्य स्थान पर रहे. बैडमिंटन में लड़कियों में कीर्ति (एसडी पब्लिक स्कूल बाटा) प्रथम, वर्षा (एसडी पब्लिक स्कूल बाटा) द्वित्य स्थान पर रही तथा बैडमिंटन लड़कों में लक्ष्य (गोळया पब्लिक स्कूल) प्रथम, निश्चय (जीवन ज्योति स्कूल) द्वित्य स्थान पर रहे . तथा वॉली बॉल टीम में अनुपम स्कूल विजय रहा और खो-खो में धरम पब्लिक स्कूल विजय रहा।


स्पोर्ट मीट के अंतिम दिन मुख्य अतिथि शिक्षाविद प्रोफ़ेसर डॉ एमपी सिंह, विशिष्ट अतिथि बल्लबगढ़ के नायब तहसीलदार चौधरी वीरेंदर तंवर, एचयूजे के प्रधान दीपक शर्मा, एचयूजे के जनरल सेक्रेटरी एवं अलाइव न्यूज़ के एडिटर तिलक राज शर्मा, जीबीएल स्कूल के प्रधानाचार्य राजन भल्ला, डायरेक्टर हरीश चुघ, केसीएम के चेयरमैन अनिल भारद्वाज, बामनीखेड़ा के सरपंच महावीर सिंह, एसडी पब्लिक स्कूल बाटा के वाईस चेयरमैन राजेश कुमार शर्मा ने विजयी टीम को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि शिक्षाविद प्रोफ़ेसर डॉ एमपी सिंह ने सभी खिलाडियों को सुभकामनाएँ दी और कहा कि खिलाडियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, हार और जीत खिलाडी के मेहनत पर निर्भर करती है. उन्होंने कहा की मेहनत करने वालों की हमेशा जीत होती है. वहीं खिलाडियों को भविष्य में भी उसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्सोहित किया।