April 19, 2024

सृष्टि बचाओ ने लगाया डेंगू से बचाव जागरूकता कैम्प

Faridabad/Alive News : सृष्टि बचाओं ट्रस्ट ने संतनगर कॉलोनी, पुराना फरीदाबाद स्टेशन के पास शारीरिक सफाई कैम्प लगाया और वहां के निवावसियों को डेंगू से बचाव के उपाय भी बताये। सृष्टि बचाओं ने उनके बच्चों को प्रैक्टिकली हाथ धोकर जागरूक किया और हर बच्चे को बताया गया कि जब भी खाना खाएं तो उससे पहले अपने हाथ धोएं।

सभी बच्चों को हाथ धोने के लिए साबुन भी दिया गया ।
संस्थापक संतोष शर्मा ने वहाँ के निवासियों को तन की सफाई , आस-पास की गंदगी और डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम कौशिक ने पानी के रख रखाव और उससे होने वाले परिणाम एवं बच्चों के शारीरिक सफाई पर उनको समझाया। इस अवसर एडवोकेट राजेश खटाना, प्रकुल शर्मा, जीतु खटाना, टेक चंद, दिनेश यादव एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित थे