April 19, 2024

महावतपुर रंग महोत्सव में सांग पद्मावत का मंचन

Faridabad/ Alive News : हरियाणा कला परिषद द्वारा बृज नट मंडली फ़रीदाबाद के सहयोग से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीए महावतपुर रंग महोत्सव में पद्मावत सांग का मंचन राजकीय उच्च विद्यालय महवातपुर के प्रांगण में कुमारी लीला सैनी द्वारा किया गया। पंडित लखमी चंद जी लिखित इस सांग में पद्मावत के समस्त जीवन घटनाक्रम को रगनी, संवाद और लोक नृत्य को सुनाया गया जिसमे मुख्य कलाकार प्यारे लाल साँगी, गुलाब सिंह, सोमवीर व मालविका पंडित रहे।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जगत मदान, रूप सिंह नागर, डॉ. बाँके बिहारी, राजकुमार शर्मा व हरियाणा कला परिषद के मुख्य सलाहकार शिर संजय भसीन ने देवेंद्र महासे, निर्मल सिंह, पंडित गिरिराज शर्मा, राजकुमार गोगा मौजूद रहे।

गाँव के लोगो में इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साह देखा जा रहा है और समय-समय पर ऐसे आयोजनो की मांग भी की जा रही है गाँव के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। अंत में बृज नाट मंडली के संचालक श्री बृज मोहन भारद्वाज ने सभी कलाकारो को व अतिथियों का स्मृति चिन्ह दे आभार व्यक्त किया