April 17, 2024

डीएवी कॉलेज में छात्रों को किया कैशलेस के प्रति जागरूक

Faridabad/Alive News : एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में कैशलेस फ्रेंडली को छात्रों को जागरूक किया गया। उन्हें कंप्यूटर लेवल में प्रोफेसर ने जानकारी दी। इस दौरान आईटी सेल के एक्सपर्ट ने छात्रों को कैशलेस काम के लिए टिप्स दिए। उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देश पर कॉलेज में कैशलेस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके दूसरे दिन गॉड एंड साइंस क्लब के छात्रों को डिजिटल फ्रेंडली बनाया गया।

उन्हें डिजिटल पेमेंट के विभिन्न आयामों के बारे में बताया गया। आईटी सेल के एक्सपर्ट ने कंप्यूटर में डिजिटल पेमेंट के डेमो बताए। प्रिंसिपल डॉ. सतीश आहूजा ने कहा कि बदलते समय के अनुसार कदमताल करने की जरूरत है। कैशलेस प्रक्रिया इस ओर गति प्रदान करती है। छात्रों को कैशलेस महत्व पर प्रोफेसर डॉ सुनीति आहूजा, प्रोफेसर मुकेश बंसल, डॉ. नरेंद्र कुमार और आईटी एक्सपर्ट सरोज कुमार ने प्रकाश डाला।