
Faridabad/Alive News : सुभाष चौक स्थित लिटिल एंजल स्कूल में रक्षाबंधन का फंगशन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में भाई-बहनों के प्रेम प्रतीक रक्षाबंधन को सेलिब्रेट करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने की।
कार्यक्रम में छठी से दसवी कक्षा की छात्राओं में राखी मेंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने बेस्ट साम्रगी का यूज करते हुए सुंदर-सुंदर और रंग-बिरंगी राखियां बनाई। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपने सहपाठियों को क्लास अध्यापिकाओं की सहायता से राखीं बंाधी और मुख मिष्ठान कराया।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक होता है। इस दिन बहनें अपनी भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और भाई की लंबी उम्र की कामनाए करती है। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अपनी हाथों से बेस्ट प्रस्तुती देकर पुरूस्कृत किया। इस मौके पर स्कूली स्टाफ भी मौजूद रहा।