April 20, 2024

स्कूल कराटे प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम

Faridabad/Alive News : स्पोर्ट कराटे एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा पहला जिला इन्टर स्कूल कराटे प्रतियोगिता सारण थाने के पास सामुदायिक भवन में खेला गया, जिसमें 150 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें फिटनेस एंड मार्शल आर्ट एसोसिएशन और सरकारी स्कूल भांखरी के 36 बच्चों ने भाग लिया। फिटनेस एंड मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संयोजक व महासचिव नासिर हुसैन इनके कराटे कोच रहे। उनके सानिध्य में छात्रों ने 13 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रांच मेडल जीते और फस्र्ट टीम ने ट्रॉफी भी जीती।

जिसमें ऋषभ, कुसुमित, तमन्ना, अमन, पूर्वी, मंगला, प्रवीण, दक्ष, ख्याति, वंशिका, हर्षिता ने गोल्ड मेडल जीते और पूर्वी सिंह, कोमल, निशा, वंशिका, जिज्ञासा, प्रद्युमन त्यागी ने सिल्वर मेडल जीते वहीं तनु, प्रेरणा, रेखा, आजाद, ख्याति, हर्षिता, संदीप, कैलाश, दीपक सैनी और नीतीश ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। इसी खुशी में सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल इंदु गुप्ता और डीपी सुशील राकेश ने आशीर्वाद के साथ बच्चों को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में स्पोर्ट कराटे एसोसिएशन के संयोजक पूर्व महासचिव नासिर हुसैन को सपोर्ट कराटे एसोसिएशन फरीदाबाद का वॉइस प्रेजिडेंट बनाए गए हरियाणा कराटे एसोसिएशन के टेक्निकल डायरेक्टर सुशील शर्मा नासिर हुसैन को बधाई दी।

कराटे प्रतियोगिता में इक़रा स्कूल के बच्चों में मोहम्मद अंडर-7 17 किग्रा में फर्स्ट पोजिशन, अभिषेक त्यागी अंडर 16 वर्ष 47 किग्रा में थर्ड पोजिशन, भारत कौशिक अंडर 10 वर्ष 28 किग्रा में फर्स्ट पोजिशन, राहुल आर्य अंडर 12 वर्ष 38 किग्रा में सेकेंड पोजिशन, जतिन त्यागी अंडर 7 वर्ष 20 किग्रा में थर्ड पोजिशन, विवेक कुमार अंडर 10 वर्ष 24 किग्रा में सेकेंड पोजिशन, मुजाहिद अंडर 16 वर्ष 44 किग्रा में थर्ड पोजिशन, सुहेल अंडर 12 वर्ष 28 किग्रा में सेकेंड पोजिशन, इजाज अंडर 13 वर्ष 46 किग्रा में थर्ड पोजिशन और संदीप अंडर 19 वर्ष 48 किग्रा में सेकेंड पोजिशन हासिल कर स्कूल व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया।
वहीं मॉर्डन कॉन्वेंट स्कूल मेवला महाराजपुर की छात्रा रितिका चपराना ने अंडर 10 इयर 34 किलो. में थर्ड पोजिशन, मुकेश सोलंकी ने 17 इयर 50 किलो. में फस्र्ट पोजिशन, जगदीश सोलंकी ने 17 इयर 55 किलो. में फस्र्ट पोजिशन, अनिल चौरसिया ने अंडर-17 इयर 60 किलो. में फस्र्ट पोजिशन, पारस चौरसिया ने अंडर-14 इयर 40 किलो. में फस्र्ट पोजिशन प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में आए हुए अतिथि पार्षद ममता चौधरी पार्षद मनोज नासवा फिटनेस एंड मार्शल आर्ट एसोसिएशन चेयरमैन और सीएम विंडो के नोडल ऑफिसर राकेश-मनीष शर्मा ने नासिर हुसैन को बधाई दी। इस प्रतियोगिता के और सुनाइए सर प्रधान सलमान अली चेयरमैन सचिन महासचिव अमरीश तोमर और कोषाध्यक्ष सुधीर रहे।