April 26, 2024

योग द्वारा व्यक्तित्व विकास की कला सीखेंगे छात्र

Faridabad/Alive News : एनएच-3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में छात्र ध्यान व योग द्वारा व्यक्तित्व विकास की कला सिखेंगे। कॉलेज कैंपस में बुधवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रायल व्हाइट मोनेस्ट्री के आचार्य गुरू करमा तेनपेई मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत कर रहे हैं। कार्यशाला की संयोजिका डॉ.सुनीति आहूजा है।

उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल डॉ.सतीश आहूजा के दिशा निर्देश में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य वक्ता आचार्य गुरू तेनपेई छात्रों के व्यक्तित्व विकास की कला सिखाएंगे। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को आत्मशुद्धि व आत्मिक संतुलन बनाने की दिव्य तकनीक सिखाना है।

छात्रों को यह बताया जाएगा कि किस प्रकार वे मानसिक व अपनी अभिव्यक्ति की कला को सुधार सकते हैं। उन्हें ध्यान व योगा द्वारा अपने व्यक्तित्व का विकास करना सिखाया जाएगा। कार्यशाला का शुभारंभ सुबह 9 बजे से होगा।