April 26, 2024

असफलता का स्वाद चखने के बाद मिलती है सफलता : कृष्णकांत गुप्ता

Faridabad/Alive News : रैडक्रॉस स्वयंसेवक ही समान्य व्यक्तियों से अलग एवं सहानुभूति से उपर उठकर कार्य कर अपनी पहचान बनाता है। यह उद्गार प्राचार्य अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ डॉ.कृष्णकांत गुप्ता ने रैडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद एवं अग्रवाल कॉलेज द्वारा सयुंक्त रुप से उपायुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देश में आयोजित पॉच दिवसीय यूथ रैडक्रॉस शिविर के चौथे दिन के प्रशिक्षण शिविर मे सम्बोंधित करते हुये प्रकट किये। उन्होने कहा कि जब तक युवा असफलता के स्वाद को नही चखेगा तब तक वह सफल नही हो सकेगा।

शिविर का आरम्भ योगा प्रशिक्षक अनुप्रिता द्वारा प्रतिभागियों से योगा करवा कर करवाया। प्रशिक्षण में प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, चम्मच दौड एवं लक्की स्टार प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कालेजों के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिलें के राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय तिगावं, प.जे.एल.एन.महाविद्यालय, दयानंद महिला कालेज, डीएवी कॉलेज, अग्रवाल एजुकेशन के अतिरिक्त अग्रवाल कॉलेज की तीनों शाखाओं के युथ रैडक्रॉस के प्रतिनिधि के साथ साथ 55 छात्र-छात्रा भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अग्रवाल कॉलेज के डॉ.जय पाल सिहं, रैडक्रॉस के आजीवन सदस्य दर्शन भाटिया, डॉ.पल्लवी, डॉ. उषा चैधरी, पुनम सचदेवा, डॉ.विनोद कुमार राठी, सुदेश यादव, विजयवैंती एवं संयोजक डॉ.रुपम भी विशेष रुप से उपस्थित थी।