April 25, 2024

ग्रीष्मकालीन विज्ञान शिविर की प्रवेश परीक्षा में 538 विद्यार्थियों ने लिया भाग

Palwal/Alive News : सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ सांइस एवं टेक्नोलॉजी तथा विकल्प संस्था के सहयोग से जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित किए जा रहे ग्रीष्म कालीन विज्ञान शिविर के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में विज्ञान संकाय के कुल 538 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

2

उक्त जानकारी देेते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी पे्रम कुमार यादव ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले कुल 538 विद्यार्थियों में विज्ञान संकाय के 11वीं कक्षा के कुल 216 विद्यार्थी व विज्ञान संकाय के 12वीं कक्षा के कुल 322 विद्यार्थी शामिल थे। प्रवेश परीक्षा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल, पलवल में आयोजित की गई।

3

परीक्षा का परिणाम 29 मई को घोषित किया जाएगा। ग्रीष्मकालीन विज्ञान शिविर का शुभारम्भ 31 मई को हरियाणा सरकार के पूर्व मुख्य सचिव व भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रशासनिक अधिकारी धर्मबीर सिंह करेंगे। उल्लेखनीय है कि उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा के विशेष प्रयासों से पलवल में उक्त ग्रीष्मकालीन विज्ञान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह विज्ञान शिविर 20 जून तक चलेगा।