March 29, 2024

आधारशिला पब्लिक स्कूल में मनाई सूर्य सैन जंयती

आज़ादी के शहज़ादे संस्था ने आधारशिला पब्लिक स्कूल सैक्टर-2 में महान स्वतंत्रता सैनानी सूर्य सैन की जयंती प्रधानाचार्या ऊषा शर्मा की अध्यक्षता में मनाई। कार्यक्रम का आयोजन राष्टृीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने किया । बच्चों को सबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि स्वतंत्रता सैनानी सूर्य सैन के साथ फांसी लगाने से पहले बहुत क्रूरता से पेश आया गया। उन्हे फांसी देने से पहले उनके दांत तक जबड़ो से निकाले गये । सूर्य सैन देश की आज़ादी की नीवं रखने वाले ऐसे महान नेता थे, जिनको बंगाली टाईगर कहा जाता था ।

इस मौके पर राष्टृीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने सूर्यसैन को श्रद्वांजली देते हुए कहा कि उन्होने अपना आखरी पत्र अपने दोस्तों को लिखा था कि मौत मेरे दरवाजे पर दस्तक दे रही है। ऐसे सुखद समय पर, ऐसी क्रब में, ऐसे गंभीर क्षण में, मैं क्या छोड़ दूगां देश के लिये? केवल एक चीज़ है , मेरा सुहाना सपना निशुुल्क भारत का सपना, कभी भी 13 अप्रैल 1894 का दिन मत भूलना … मैं लाल अक्षर से दिल से लिख रहा हूँ जिन देशभक्तों ने अपने जीवन का बलिदान दिया उनको आज़ाद देश के भारतवासी सदा याद रखना ।

इस मौके पर स्कूल संचालक वैभव शर्मा , महेश पाहूजा, छायाकार वानी शर्मा, ऊषा अशलेशा, कोमल,मृदू जैन , मधू, माया, संजू, रीना, गीता, हर्ष, अजीत, कृतिका, काव्या, लवी, विकास , विवेक गुप्ता, माही, मयंक, विष्णू, महिमा, दृष्टि, हर्षित, हिमांशू, आरूशी आदि ने नमन किया ।