March 28, 2024

खुशियां बाटने के साथ-साथ स्वच्छता की भी दिलाई शपथ

Faridabad/ Alive News : हाथों में मूंगफली व रेवडिय़ों की थैली देख स्लम में रहने वाले बच्चों के चेहरे खिल उठे। नया प्रयास व सूर्या एनजीओ के युवा सदस्य मकर संक्रांति मनाने सेक्टर 55 के नजदीक स्थित स्लम एरिया में गए। उनके बीच मूंगफली बांटी। रेवडिय़ां वितरित की। इस दौरान बच्चों की खुशियां देखते बन रही थी।

युवाओं ने सभी को स्वच्छ रहने की शपथ भी दिलाई। शिक्षा बेहतर भविष्य का द्वार खोलती है। इसके लिए प्रेरित किया। नया प्रयास व सूर्या एनजीओ इस तरह के बच्चों के सर्वांगीण उत्थान पर काम कर रही है।

नया प्रयास संस्था के अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मकर सक्रांति का पहला पर्व है। इसको मनाने के साथ-साथ स्लम के बच्चों को स्वच्छता के लिए जागरूक करना हमारा उद्देश्य है। उपाध्यक्ष विकास कुमार व आशीष शर्मा ने बच्चों को सफाई रख कर बीमारी को कैसे दूर भगा सकते हैं। इसके बारे में समझाया गया। सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ पतंग उड़ा कर मनोरंजन किया। मकर संक्रांति शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर प्रशांत खत्री, मनीष एंथोनी, मोनू, संतोष, संदीप, राकेश, सतवीर, तनूजा, अंकिता, गुडिय़ा, स्नेहा, खुशबू, रवि, अवधेश यादव, अक्षय यादव, गजेंद्र सिंह, संतोष कुमार, घनश्याम राजवर, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे।