Faridabad/Alive News : फरीदाबाद शहर में कई बाजारों में पार्किंग की समस्या है लेकिन यह समस्या तब और बढ़ जाती है जब कोई गाडी वाला रास्ते में ही गाड़ियों को पार्क कर देता है और पूरा रास्ता जाम कर देता है.
जब ऐसे लोगों के खिलाफ फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के पास शिकायत भेजी जाती है और गाड़ियों की फोटो खींचकर पुलिस को सही नंबर प्लेट की जानकारी दी जाती है तो पुलिस तुरंत एक्शन लेकर गाडी के मालिक के घर पोस्टल चालान भेज देती है.
इसी प्रकार से 22 फरवरी 2021 को, समय 3:38 PM एक कार सेक्टर 7/10 मार्किट में रास्ते में खड़ी थी, एक युवक Narender Sirohi ने उसकी फोटो खींचकर ट्रैफिक पुलिस के पास भेज दिया।
फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार मालिक के घर पोस्टल चालान भेज दिया और इसकी जानकारी शिकायतकर्ता नरेंदर सिरोही को दी – श्रीमान जी आपके द्वारा प्राप्त ट्विटर कंप्लेंट को संज्ञान में लेकर इस गाड़ी का गलत पार्किंग का पोस्टल चालान कर दिया गया है धन्यवाद।