March 28, 2024

नियम-134ए के तहत 20 से 25 अप्रैल के बीच होंगे पहले दौर के दाखिले

Chandigarh/Alive News : हरियाणा सरकार ने निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। मंगलवार को मौलिक शिक्षा निदेशक चंद्रशेखर की ओर से नियम-134ए के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों का दाखिला शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

उधर, दो जमा पांच मुद्दे जन आंदोलन के संयोजक सत्यवीर सिंह हुड्डा ने इसे सरकार का देरी से उठाया कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इस कारण बच्चों को अप्रैल से मई के बीच देरी से दाखिले मिल पाएंगे।

दाखिला शेड्यूल के मुताबिक निजी स्कूलों को दूसरी से आठवीं कक्षा में दाखिलों के लिए एक मार्च को समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी करना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी दाखिलों के लिए 10 मार्च को पब्लिकेशन जारी करेंगे। निजी स्कूलों को आगामी सत्र के लिए अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड व वेबसाइट पर कक्षावार खाली सीटों की जानकारी देनी होगी