April 25, 2024

चेतना वेलफेयर के संस्थापक ने छात्रों को वितरित की लेखन सामग्री

Faridabad/Alive News : चेतना वेलफेयर सोसायटी फरीदाबाद के संस्थापक- डॉ. एस कुमार (नागपाल) व उनके पुत्र डॉ. योगेश भाटिया​​ ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 , एन.आई.टी- ३ की राष्ट्रीय योजना इकाई के तत्वावधान में छात्रों को​​ लेखन सामग्री वितरित करी!

विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक व राष्ट्रीय योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुशील कण्वा ने बताया की चेतना वेलफेयर सोसायटी के सदस्य डॉ. एस कुमार (नागपाल) व डॉ. योगेश भाटिया समय समय पर विद्यालय के गरीब छात्रों को किसी न किसी रूप में आर्थिक मदद करते हुए अपना योगदान देते रहते है

डॉ. एस कुमार (नागपाल) व सदस्य डॉ. योगेश भाटिया के कर कमलों द्वारा छात्रों को स्टेशनरी का वितरण किया गया और इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेंदर मदान , वरिष्ठ प्राध्यापक सुशील कण्वा , वरिष्ठ प्राध्यापक राजेश शर्मा डॉ. एस कुमार (नागपाल) व उनके पुत्र डॉ. योगेश भाटिया ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 , एन.आई.टी- 3 की राष्ट्रीय योजना इकाई के तत्वावधान में कक्षा पहली , दूसरी ,दसवीं, ग्यारवीं व बारहवीं कक्षा के छात्रों को लेखन सामग्री वितरित करी ।

विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्या​​पक व राष्ट्रीय योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुशील कण्वा ने बताया की चेतना वेलफेयर सोसायटी के सदस्य डॉ. एस कुमार (नागपाल) व डॉ. योगेश भाटिया समय समय पर विद्यालय के गरीब छात्रों को किसी न किसी रूप में आर्थिक मदद करते हुए अपना योगदान देते रहते है!