April 27, 2024

जनहित में प्रजातंत्र का कोई अन्य विकल्प नहीं : उपायुक्त

Faridabad/Alive News : जिलास्तरीय आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह स्थानीय नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार द्विवेदी ने बतौर मुख्य अतिथि दीपशिखा प्रज्जवलित करके समारोह का शुभारम्भ किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने लोगों को अपना वोट बनवाकर मताधिकार का प्रयोग करने की मतदाता शपथ दिलाई और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर फरीदाबाद नगर निगम की महापौर सुमन बाला, उपमहापौर मनमोहन गर्ग व नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी कु0 बलीना प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

उपायुक्त ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रजातंत्र प्रणाली की अपनी एक अलग कीमत और शान होती है। तानाशाही से कभी किसी देश का भला नहीं हुआ है। जनहित में प्रजातंत्र का कोई अन्य विकल्प नहीं है। इस प्रणाली से फैसले जल्द और जन हितैषी होते हैं। हमारी सोच सकारात्मक होनी चाहिए और नकारात्मकता को छोड़ कर दूसरे लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से लें तो इसी से हमारी कार्य क्षमता भी बढ़ती है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक योग्य व्यक्ति को 18 वर्ष की आयु पूरी होते ही अपना मत अवश्य बनवाना चाहिए। इसके उपरान्त फोटोयुक्त मतदाता सूचि में अपना नाम सुनिश्चित करना चाहिए और अपना फोटो पहचान-पत्र प्राप्त करके चुनाव के समय मतदान के बल पर अपने मताधिकार का प्रयोग भी सुनिश्चित करना चाहिए। राष्ट्र व चुनाव आयोग के प्रति एक जिम्मेदार मतदाता का यही सर्वोपरि कर्तव्य होगा और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन की सार्थकता भी साकार हो सकेगी। द्विवेदी ने जिला चुनाव कार्यालय की ओर से इस सम्बन्ध में स्कूल व कालेज स्तर पर करवाई गई निबंध, वाद-विवाद, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, रंगोली व क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर विजयी हुए छात्र-छात्राओं तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओज व अधिकारी, कर्मचारियों को भी नकद पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र वितरित करके सम्मानित किया।

उपायुक्त ने जिला के मिलेनियम नव मतदाता आकाश सहित बने अन्य नए मतदाता तेहसीम कुरैशी, रानी तथा अरबाज को मतदाता फोटो पहचान-पत्र भेंट किए। विजयी एवं नकद पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में नूर अरोड़ा, नेहा, मुस्कान, तान्या लूथरा, मधुर राजपूत, प्रिया, सागर सोलंकी, हिमांशी गोयल, रिचा, तरन्नुम, कृष्ण कुमार, अश्विनी, कुलदीप, अनमोल, अरशद, स्वेता, रोहित, शाहरूख, विकास, आरती, खुशबू व भारती शामिल रहे। श्रेष्ठ बीएलओ पुरस्कार पहलाद सिंह, देवीचरण, अनीता, जगदीप कौर, बबीता और नफेसिंह को दिया गया। शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डा. रूद्रदत्त शर्मा और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के लीडर भजन पार्टी तेजराम व सदस्य भजनपार्टी दुलीचंद को मतदाता जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में सम्बन्धित जागरूकता से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम व भाषण आदि प्रस्तुत किए गए।

नगराधीश कु0 बलीना ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह में नगर निगम पार्षद सरदार जसवंत सिंह, जिला चुनाव तहसीलदार सन्तलाल व जिला शिक्षा अधिकारी, सतविन्द्र कौर सहित कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी, छात्र-छात्राएं जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।