April 18, 2024

हिमालय स्कूल में तिरंगा लहरा और ‘जन-गण-मन’ शुरू

Faridabad/ Alive News : पर्वतीय कॉलोनी स्थित हिमालय पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया| स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन सुनील ढींगरा के ध्वजारोहण से हुई| समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया| छात्र-छात्राओं ने ‘वंदे मातरम’, ऐ मां तुझे सलाम जैसे देशभक्ति गीतों पर डांस की प्रस्तुति देकर आए हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का मनमोह लिया|

वही स्कूल की प्रधानाचार्या ने छात्रों और उनके अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। स्कूल की प्रधानाचार्या ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें बड़ी बलिदानियों के बाद देखने को मिला है इसको देश के युवा व्यर्थ न करें| उन्होंने कहा कि आजादी भारत में है यह आजादी भारत के लोगों के लिए है लेकिन आजादी के गलत मतलब नहीं निकालना चाहिए| बल्कि उस आजादी का लाभ हर देश के युवाओं को मिलना चाहिए|

स्कूल के चेयरमैन सुनील ढींगरा ने छात्रों को समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के उद्देश्यों के बारे में समझना चाहिए उन्होंने शहीदों के बारे में विस्तार से बताया|