New Delhi/Alive News: आज भगवान गणेश और चन्द्र देव की उपासना का दिन है यानी आज सकट चौथ है। सकट चौथ माघ मास की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। सकट चौथ को तिल चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी और माघी चतुर्थी भी कहा जाता है। मान्यता है कि आज के दिन जो कोई भी इस दिन श्री गणपति की उपासना करता है उसके जीवन के संकट टल जाते हैं। साथ ही संतान की प्राप्ति होती है।
सकट चौथ की पूजन विधि
प्रातःकाल स्नान करके गणेश जी की पूजा का संकल्प लें दिन भर जलधार या फलाहार ग्रहण करें
संध्याकाल में भगवान गणेश की विधिवत उपासना करें
भगवान को तिल के लड्डू, दूर्वा और पीले पुष्प अर्पित करें
चन्द्रमा को निगाह नीची करके अर्घ्य दें
भगवान गणेश के मंत्रों का जाप करें
जैसी कामना हो , उसकी पूर्ति की प्रार्थना करें
चतुर्थी के दिन संतान प्राप्ति के लिए क्या प्रयोग करें?
रात्रि में चन्द्रमा को अर्घ्य दें