April 27, 2024

शिवजी की पूजा से दूर होते हैं दुख-दर्द

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद भारत ऋषि मुनियों का देश है और इस देश में सभी धर्मो के पर्वो को आस्था व धूमधाम से मनाया जाता है यह उद्गार युवा समाजसेवी विनोद भाटी ने भूड़ कालोनी में सांई ग्रुप के उन नौजवानों को डाक-कावंड के लिए रवाना करने से पूर्व आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहे। विनोद भाटी ने कहा कि शिवजी के भक्तों का जो मेला हरिद्वार में इन दिनों लगता है वह हमारी आस्था का प्रतीक है। दूर दूर से लोग कांवड लेने हरिद्वार पहुंचते है और अपनी आस्था का परिचय देते है। उन्होंने कहा कि इस कांवड को लाने में ज्यादातर लोग पैदल ही हरिद्वार की यात्रा करते है जो कि उनकी धार्मिक आस्था को उजागर करता है।

उन्होंने कहा कि शिवजी भगवान की पूजा अर्चना करने से वैसे भी सभी दुख दर्द दूर हो जाते है। इस मौके पर विनोद भाटी द्वारा डाक कांवड के लिए रवाना हुए सभी नौजवनों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। विनोद भाटी ने सांई ग्रुप के सभी नौजवानों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज कंप्यूटर, व्हटसअप के युग में इन युवाओं में जो धार्मिक आस्था है वह वाकई में एक प्रशंसनीय कार्य है जिसके लिए पूरा ही क्षेत्र इन युवाओं को प्रौत्साहित करता है और इनके हौसले की दाद देते है। इस अवसर पर बलराज माहौर, सुभाष, बोण्टा, बण्टी, सुरेश सैनी, कालू, नानक, गोपी, विपिन, मोनू, लवली, रोमी, राकेश, विक्की, सुकला, राहुल, भोले का उपस्थित क्षेत्रवासियों ने पगडी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।