April 24, 2024

5, 10 और 15 साल की उम्र पूरी होने पर आधार डाटा अपडेट कराना जरूरी

यूटिलिटी डेस्क : जिन बच्चों ने 5, 10 या 15 साल की उम्र पूरी कर ली है उन्हें अपने आधार को उपयोगी बनाए रखने के लिए बायोमेट्रिक डाटा अपडेट कराना जरूरी है। ऐसा न कराने पर उनके अन्य जरूरी कामों में तकनीकी अड़चन आ सकती है। यह काम ऑनलाइन नहीं हो सकता। इसके लिए अधिकृत एनरोलमेंट सेंटरों पर अपना डाटा अपडेट कराना जरूरी है।

दरअसल, कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं में कई परीक्षार्थियों को इस परेशानी का सामना करना पड़ा था। इनसे कहा गया कि उनका आधार अपडेट नहीं है, इस वजह से वे यह परीक्षा नहीं दे सकते। आधार के एक्सपर्ट और भोपाल की नॉन स्टेट रजिस्ट्रार एजेंसी अतिशय के जीएम कुमुद कुमार कर्ण ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने इस बारे में नियम बनाए हैं। दस और पंद्रह साल की उम्र के बाद शारीरिक विकास होने पर बायोमेट्रिक डाटा बदलता है।