April 26, 2024

वाहिनी ने केन्द्र से की समान नागरिक संहिता की मांग, मिला आश्वासन

Faridabad/Alive News 

सनातन हिन्दु वाहिनी एवं संत समाज ने ‘समान नागरिक संहिता’ राम मंदिर के निर्माण की तारीख तय हो, गौरक्षा के लिए केंद्रीय कानून बने और देश में हिन्दू धर्मस्थलों का विध्वंश बंद की मांग करते हुए जून माह में दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया।

धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व सनातन हिन्दु वाहिनी के मुख्य संरक्षक महन्त सुरेन्द्र नाथ अवधूत ने किया। केन्द्र सरकार ने सनातन हिन्दु वाहिनी के मुख्य संरक्षक महन्त सुरेन्द्र नाथ अवधूत को आश्वासन देते हुए उनकी मांगो पर विचार करने की बात कही है।

10 उक्त जानकारी सनातन हिन्दू युवा वाहिनी एनआईटी-86 के अध्यक्ष संजय खट्टर ने दी। उन्होंने बताया कि पूरे देश में सनातन हिन्दू युवा वाहिनी की शाखाएं चल रही हैं। जिसमें नागरिकों के अधिकारों और समाज के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवा वाहिनी संत समाज द्वारा दिए गए नारे चोटी और बेटी बचाओं पर काम कर रही है।