April 20, 2024

85 लाख की लागत से बनने वाली सडक़ का विपुल गोयल ने किया शुभारंभ

Faridabad/Alive News : हरियाणा के उद्योग मंत्री एवं संबंधित क्षेत्र के विधायक विपुल गोयल ने वाईएमसीए से 6/7 डिवाईडिंग और सेक्टर-10 मिलन होटल से बाईपास तक की सडक़ के निर्माण कार्य का नारियल फोडक़र शुभारंभ किया। निगम द्वारा तारकोल विधि से बनाई जाने वाली इस सडक़ के निर्माण कार्य पर लगभग 85 लाख रूपए की लागत आएगी और इसका निर्माण आगामी एक माह के भीतर ही पूरा कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, टिपरचंद शर्मा, सीही भाजपा मंडल अध्यक्ष बीएन पांडेय, आरएस मावी, विष्णु गुप्ता, वजीर सिंह डागर और जिला बार एसोसिएशन के उपप्रधान एवं सेक्टर-7डी की आरडब्ल्यूए के प्रधान एडवोकेट प्रकाशवीर नागर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इन सभी के अलावा क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों ने विपुल गोयल का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यह सडक़ पिछले काफी समय से जर्जर हालत में थी और आप सभी के द्वारा इसके निर्माण बारे रखी गई मांग को मंजूर करते हुए इसे तारकोल विधि से बनाने का निर्णय लिया गया है।

वही मौके पर उपस्थित लोगों ने विपुल गोयल द्वारा फरीदाबाद क्षेत्र में कराए जा रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया। वहीं नगर निगम के संबंधित अधिकारी ने बताया कि तारकोल विधि से बनने वाली इस सडक़ की लंबाई 1600 मीटर और चौड़ाई 9.75 मीटर है। इस अवसपर पर सुनील आनंद, राजेश गुप्ता, अनिल गोयल, सीमा भारद्वाज, यश्पाल भल्ला, बच्चन सिंह तरियाल, जेपी गुप्ता, ललित गुप्ता, दिनेश, बंसवाल, बिजेंद्र नेहरा, सत्या, रघुवीर, चौधरी चांद सिंह, सुरेंद्र शर्मा, बनवारी लाल गुप्ता, रोहताश शर्मा, पवन चांदना, तिलक राज शर्मा, सेवा राम, महेश गुप्ता, महेश कुमार, आरसी कटोच व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद थे।