April 25, 2024

मां वैष्णो देवी पंचायती मंदिर से निकली कलश यात्रा

Faridabad/Alive News : आईटीआई रोड़ गांधी कालोनी स्थित मां वैष्णों देवी पंचायती मंदिर में श्रीमद़ भागवत कथा की शुरूआत बड़ी धुमधाम से की गई। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की, इसके उपरांत मंदिर सें महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जोकि कई जगह होते हुए कथा स्थल पर पहुंची जहां पूरे विधि विधान से पंडित आचार्य संतोष जी महाराज द्वारा कलशों की स्थापना की गई।

इस मौके पर आचार्य संतोष जी महाराज ने कहा कि प्राणाी को यदि अपनी सारी दुख तकलीफो से छुटकारा पाना है तो उसे भागवत कथा पूरे मन से सुननी चाहिए। उन्होनें कहा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कथा होगी जिसमें शहर के लोग बढ़ चढक़र भाग लें।

उन्होनें कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में प्रभु की भक्ति में मन लगाने वाले को सदा सुख मिलता है। उन्होनें कहा कि इंसान को कभी ईष्या नहीं करनी चाहिए और हमेशा दूसरों की भलाई के बारे में सोचना चाहिए। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे।