April 25, 2024

एयरलाइन्स की उड़ानों में व्हाट्सअप, ई- मेल, मैसेजिंग के साथ कॉल करना हुआ संभव

New Delhi/Alive News : इंडियन एयरलाइन्स की उड़ानों में वॉट्सऐप, ई-मेल, मैसेजिंग के साथ कॉल करना भी संभव हो सकेगा। प्लेन में इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने पर विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के बीच सहमति बनती नजर रही है। सिविल एविएशन डिपार्टमेंट पैसेंजर्स को उड़ान के दौरान यह फैसिलिटी देने के पक्ष में है। लेकिन इसे ऑफ-ऑन करने का अधिकार क्रू-मेंबर्स के पास सुरक्षित रह सकता है।

इंटरनेट फैसिलिटी पर हों एक जैसे नियम
– एविएशन मिनिस्ट्री ने सोमवार को दिल्ली में ‘इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी’ (आईएफसी) पर हुई खुली चर्चा में अपना पक्ष रखा।
– मंत्रालय ने कहा कि फ्लाइट में इंटरनेट फैसिलिटी के मामले में विदेशी और घरेलू एयरलाइन्स, दोनों के लिए एक जैसे नियम होने चाहिए।

दुनिया की 70 उड़ानों में वाई-फाई
– ट्राई के मुताबिक, दुनियाभर में 70 से ज्यादा एयरलाइन्स ऐसी हैं, जो अपनी उड़ानों में वाई-फाई की सुविधा दे रही हैं। वहीं, 30 एयरलाइन्स की उड़ानों में आप मोबाइल फोन भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें प्रमुख रूप से एयर एशिया, एयर फ्रांस, ब्रिटिश एयरवेज, वर्जिन अटलांटिक और एयर न्यूजीलैंड शामिल है।
– इन देशों में प्लेन में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर टेलिकॉम कंपनियों की सर्विस पर कोई उलटा असर नहीं पड़ता।