April 26, 2024

राष्ट्र निर्माण तक हमेशा याद की जाएगी नेता जी की भूमिका : सतीश आहूजा

Faridabad/Alive News : एन एच-3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 121वी जयंती कॉलेज के छात्र व शिक्षकों के साथ मनाया | कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा ने सबसे पहले उनके चित्र पर माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया |

छात्रों को सम्बोधित करते हुए डॉ. आहूजा ने बताया कि नेता जी की भूमिका भारत आजादी से ले केर राष्ट्र निर्माण तक हमेशा याद किया जायेगा | ‘जय हिन्द’ और ‘तुम मुझे खून दो’ ‘मै तुम्हे आजादी दूंगा’ जैसे नारे आज भी युवाओं को प्रेरित और उनके अंदर एक नयी ऊर्जा संचारित करता है |

डॉ. आहूजा ने बताया कि छात्र और आज के युवाओ का राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे कर नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते है | बी.कॉम तृतीय वर्ष का छात्र प्रज्वल्ल ने अपना विचार रखते हुए बताया कि नेता जी भारत को आजाद करवाने के लिए विश्व के अन्य देशो को एकत्रित किया, वहां के जेल में बंद भारतीयों को एक साथ कर आजाद हिन्द फ़ौज का गठन किया | उनके जोशीले भाषण से आज भी हम प्रेरणा ले केर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते है |

इस मौके पर डॉ. जितेंदर ढुल्ल, डॉ. नरेंदर दुग्गल, डॉ. अंकुर अग्गरवाल, सरोज कुमार, प्रमोद कुमार, आर. बी. सिंह, आनंद सिंह, महेन्दर सिंह आदि मौजूद रहे |