April 24, 2024

बिना गुरु विद्यार्थी मंजिल तक नहीं पहुंच सकता : सतवीर पटेल

Palwal/Alive News : अलीगढ़ रोड स्थित सेंट सीआर कान्वेंट स्कूल में गुरुनानक जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत गुरुनानक जी के जीवन परिचय से हुई। जिस का विश्लेषण कक्षा नौवीं के छात्र विशाल ने किया। छात्र ने बताया कि गुरु नानक साहेब सिखों के प्रथम गुरु थे।

उनका जन्म 1469 में पाकिस्तान में हुआ। कक्षा नौवीं के छात्र सुमित ने गुरु की महिमा के बारे में बताया। कक्षा सातवीं के छात्र विष्णु ने गुरुनानक के अनमोल वचन का वर्णन किया। बंधुओं हम मौत को बुरा नहीं कहते यदि हम जानते कि वास्तव में कैसे मरा जाता है।

ईश्वर सर्वत्र विद्यमान है। हम सब का पिता वही है इसलिए सब को प्रेम पूर्वक रहना चाहिए। अंत में स्कूल के चेयरमैन सतवीर पटेल ने गुरु नानक की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए। बगैर गुरु के कोई भी विद्यार्थी मंजिल तक नहीं पहुंच सकता है।