April 16, 2024

नि:संकोच होकर नियमित रूप से कराए स्वास्थ्य जांच : एस.एस.बंसल

Palwal/ Alive News : वरिष्ठ अंतर्राष्ट्रीय ह्रदय रोग विशेषज्ञ व मैट्रो ह्रदय संस्थान एवं मल्टीस्पेशलटी,फरीदाबाद के प्रबन्ध निदेशक डॉ.एस.एस.बंसल ने कहा कि दैनिक जीवन शैली में परिवर्तन, सही भोजन, नियमित व्यायाम व नियमित स्वास्थ्य जांच से व्यक्ति ह्रदय रोग होने से बच सकता है। उल्लेखनीय है कि उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा के सद्प्रयासों से मैट्रो ह्रदय संस्थान एवं मल्टीस्पेशलटी, फरीदाबाद द्वारा पलवल में प्रथम स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

लघु सचिवालय में आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता शिविर को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान में वायु, जल व भोजन शुद्ध नही रह गये हैं। सभी को स्वास्थ्य के प्रति अत्यन्त सचेत होना चाहिए। स्वास्थ्य अनमोल होता है। अच्छा स्वास्थ्य व्यक्ति को जीवन में खुशी प्रदान करता है। लोगों को चाहिए कि वे निसंकोच होकर नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवाएं। मैट्रो ह्रदय संस्थान एवं मल्टीस्पेशलटी, फरीदाबाद द्वारा पलवल जिला के अधिकारियों के कर्मचारियों के प्रिविलेज्ड कार्ड बनाए जाएंगे।

प्रिविलेज्ड कार्डधारकों को स्वास्थ्य जांच के शुल्कों में छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने आधुनिक जीवनशैली के परिणामस्वरूप युवावस्था में ही ह्रदय रोग होने के बढ़ते जा रहे खतरों पर चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने तनावमुक्त जीवन के लिए सकारात्मक सोच को अनिवार्य बताया। डॉ. बंसल ने ह्रदय रोग से बचने के लिए नियमित व्यायाम को महत्वपूर्ण बताया। मैट्रो ह्रदय संस्थान एवं मल्टीस्पेशलटी,फरीदाबाद के उदर एवं यकृत रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र चौहान ने सफाई, स्वच्छता, साफ-सफाई युक्त शुद्ध भोजन और उदर(पेट)व यकृत (लीवर)संबंधी विभिन्न बिमारियों के बारे में उपायोगी जानकारियां दी।

शिविर में पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल, पलवल के उपमण्डल अधिकारी(ना.)एस.के. चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपक यादव, पुलिस उपाधीक्षक मनीष सहगल, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश धनखड़, जिला खेल अधिकारी अशोक सैनी, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार, जिला उद्योग केन्द्र उप निदेशक भीम सिंह सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इसके अतिरिक्त मैट्रो ह्रदय संस्थान एवं मल्टीस्पेशलटी, फरीदाबाद के डीजीएम मार्केटिंग योगेश शर्मा, मैनेजर मार्किटिंग संजय , सीनियर एक्जयूटिव मार्किंग राजीव मौजूद थे।