April 27, 2024

भूमी पूजन कर रामलीला मंच बनाने का कार्य शुरू

Faridabad/Alive News : श्री धार्मिक लीला कमेटी एम-ब्लाक 5 नम्बर में आज भूमी पूजन किया गया। समाज सेवी वासदेव अरोड़ा ने भूमी पूजन करके नारियल फोड़ा और विधिवत मंच बनाने की शुरूआत करते हुए कहा कि श्री धार्मिक लीला कमेटी के कलाकार बहूत ही श्रद्धा से रामलीला करते हैं।

आज पंडित से विधिवत पूजा पाठ और मंत्रों के उचारण से भूमी पूजन किया। भूमी पूजन करके राम भक्त हनुमान को मंच की रक्षा और सुखपूर्वक रामलीला के उस भूमी पर विश्वास पूर्वक विराजमान किया जाता है। र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि 1 अक्तूबर को माता की चौकी मंच पर करके मंच को रामलीला के लिये शुद्ध किया जायेगा और 2 अक्तूबर को राम जन्म के साथ रामलीला आरम्भ हो जायेगी।

उन्होने बताया कि इस बार रोजाना रामलीला के मंच से बेटी बचाओ का संदेश विचारों, गीतों और नाटक द्वारा दिया जायेगा। इस मौके पर प्रधान तेजिन्द्र खरबंदा,अनिल नागपाल,पंकज खरबंदा,गाशी जी,समाज सेवी राकेश सिंगला,चन्द्रमोहन स्वामी,साजन आदि ने पूजा की।