March 28, 2024

विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन

Faridabad/Alive News : विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद के सहयोग से जिला स्तरीय समारोह का आयोजन स्थानीय सैक्टर-12 स्थित हुडा कन्वैंशन सैन्टर के सभागार में किया गया। समारोह के मुख्यातिथि रैडक्रॉॅस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त चन्द्रशेखर ने शुभारम्भ किया। समारोह में जिला के सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं, रक्तदान के लिए प्रेरक व्यक्तियों तथा सहयोगी समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। चन्द्रशेखर ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदाता एक सच्चे हीरो के समान होता है। रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। बीमार अथवा घायल अवस्था में जरूरत पडऩे पर जोखिमपूर्ण मानव जीवन को केवल रक्त चढ़ाकर ही सुरक्षित किया जा सकता है। इस कार्य की पूर्ति किसी भी दवाई, गलूकोज, विटामिन अथवा प्रोटीन से नहीं बल्कि रक्त चढ़ाने से ही पूरी हो सकती है।

इसी प्रकार रक्तदाता भी एक महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है क्योंकि रक्तदान करते समय तो उसे यह भी नहीं मालूम होता है कि उसके द्वारा दान में दी जा रही रक्त की चंद अनमोल बंूदें न जाने किस अनजान व्यक्ति के जोखिमपूर्ण जीवन को बचा देंगी। उन्होंने कहा कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिले में रक्तदान कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक चलाया जा रहा है। रक्तदान शिविरों के आयोजन में सोसायटी को भारत विकास परिषद की सभी छ : शाखाओं, भारतीय परिवासी परिषद, नव प्रयास सेवा संगठन, श्री हरि मानव सेवा ट्रस्ट, लोक उत्थान क्लब, महिला जागृति मिशन तथा रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार जैसी समाज सेवी संस्थाओं के अलावा विभिन्न सामाजिक एवं शिक्षण संस्थाओं, क्लबों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों की ओर से भरपूर एवं सराहनीय सहयोग मिल रहा है।

सोसायटी द्वारा गत वित्त वर्ष के दौरान 165 रक्तदान शिविरों का आयोजन करके 29 हजार 258 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर सोसासयटी को रक्तदान में प्रमुख सहयोगी एवं समाजसेवी सुषमा गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, डा.ललित अग्रवाल, गोपाल कुकरेजा, महेन्द्र खुराना, अरिहन्त जैन, निकुंज गुप्ता, विमल खण्डेलवाल, योगेश तिवारी, दिनेश रघुवंशी, रंजना शर्मा व दर्शन भाटिया, फरीदाबाद के एसडीएम महाबीर प्रसाद, बल्लबगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता, उप-आबकरी एवं कराधान अधिकारी पी.एस. मोर, जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक अनिल चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला देवी, सोसायटी के सहसचिव बी.बी. कथूरिया, परियोजना अधिकारी गौरव आर करण, पुरूषोत्तम सैनी, विश्वनाथ शर्मा, गोपी एम वी, आरबी यादव तथा जगन्नाथ सहित कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी, समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।