April 25, 2024

फयूचर अकेडमी किड्स प्ले स्कूल में विश्व दिवस की धूम

Faridabad : सैक्टर-55 स्थित फयूचर अकेडमी किड्स प्ले स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्य्रकम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने स्कूल के प्रांगण में पौधे रोपे और पौधों के लिए पानी का महत्तव समझते हुए पौधों को पानी भी दिया।

अध्यापकों ने बच्चों को पृथ्वी दिवस का महत्व बताया और अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल ललिता शर्मा ने बच्चों को पानी बचाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा २२ अप्रैल को विश्व दिवस के रूप में मनाया जाता है।

लेकिन एक दिन में हम प्रकृति और अपनी पृथ्वी को बर्बाद होने से रोक नही सकते , इसके लिए बदलाव जरूरी है। पेड़-पौधे लगाने जरूरी है, जल संरक्षण करना(पानी की बर्बादी को रोकना), हमेंं जल और वायु की शुद्धता बनाए रखने के प्रयास करने होंगे। वनों को नष्ट होने से रोकना होगा। अपने पर्यावरण को सही दिशा में बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।