April 25, 2024

योग से होते हैं जबरदस्त फायदे : बलराम आर्य

Faridabad/Alive News : माननीय निर्माण मंच एवं समर्पण योग के सहयोग से जे.बी. पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया योग शिविर में कुल 700 बच्चों ने भाग लेने की शपथ ली एवं योग को अपने दैनिक दिनचर्या में सम्मिलित किया|

इस अवसर पर मानवीय निर्माण मंच के संचालक डॉक्टर बलराम आर्य ने बताया कि योग से हम शिष्टाचार एवं नैतिक शिक्षा के गुण भी सीखते हैं आंतरिक एवं बाह्य रूप की सुंदरता के लिए केवल एक मात्र योग साधन है जिसमें बच्चों को बताते हुए वैदिक मंत्रों का अर्थ एवं जानकारी दी|

इस अवसर पर जेबी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अजय जयसवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया तथा योग में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया|

श्याम आर्य ने बताया कि इस प्रकार के योग शिविरों का आयोजन मानवीय निर्माण मंच के माध्यम से किए जा रहे हैं जिसमें फरीदपुर नीमका मिर्जापुर मलेरना मच्छगर लाड़ियाका सोतई तिगांव मोटूका खेड़ी कला एवं कई अन्य स्थानों पर किए जा चुके हैं अब योग कि इस धारा को आगे बढ़ाते हुए कार्य किया जा रहा है|

इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी योग अभ्यास किया तथा आयोजन में आरती जैस्वाल राकेश रवि रंजन आर्य एवं समस्त अध्यापक अध्यापिका विद्यार्थी एवं अभिभावक मौजूद रहे|