April 20, 2024

सात दिवसीय शिविर में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारा योग प्रदर्शन

Faridabad : मानवीय निर्माण मंच के माध्यम से राजकीय उच्च विद्यालय नीमका में योग प्रदर्शन का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्कूल की प्राचार्य भारती गोयल एवं समस्त अध्यापक गण रहे| जिसमें सर्वप्रथम अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भूमिका एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजलि एवं अंकित के द्वारा सराहनीय योग प्रस्तुति दी गई जिसमें रचनात्मक योगा आसन आर्टिस्टिक सिंगल एवं ऑटिस्टिक पेयर का बहुत ही श्रेष्ठ सम्मिश्रण प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात रस्सा मलखम का प्रदर्शन किया गया|

जिसमें 18 फुट ऊंचे रस्से पर यौगिक क्रियाओं का प्रदर्शन विष्णु के द्वारा किया गया कार्यक्रम के विषय में डॉक्टर बलराम आर्य ने बताया कि योग एक ऐसी मूलभूत आवश्यकता है| जिसके माध्यम से मनुष्य अपने अनेकों कार्य कर सकता है जैसे कि अष्टांग योग से मनुष्य अपने शरीर के सभी रोगों को नाश कर के आरोग्य पा सकता है|

इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य ने बच्चों को सम्मानित किया एवं उनकी सराहना की अब इसी प्रकार आगामी 7 दिन राजकीय उच्च विद्यालय नीमका में योग शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है सुभाष चंद, श्याम आर्य, मंजीत आदि मौजूद रहे|