March 29, 2024

योगी ने यूपी वालो को दिया बिजली का ‘करंट’, महंगी हुई बिजली

Lucknow/Alive News : उत्तर प्रदेश में सत्ता में आते ही जनता को 24 घंटे बिजली देने का वादा करने वाली योगी सरकार ने बड़ा झटका दिया है. निकाय चुनाव खत्म होते ही राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है. जिसके कयास काफी दिनों से लगाए जा हे थे. नई कीमतों के मुताबिक पहली 100 यूनिटों के लिए 3 रुपये और इसके बाद 4.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आएगा.

गौरतलब है कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रही यूपी की जनता के लिए बिजली का यह ‘करंट’ काफी सताने वाला साबित हो सकता है क्योंकि इससे कई चीजों के दाम भी ऊपर जा सकते हैं. वहीं राज्य सरकार के ऐलान के बाद भी कई जिलों में बिजली की हालत जस की तस बनी हुई है.

अभी गर्मियों में जब बिजली की खपत ज्यादा थी तो ग्रामीण इलाकों में ही बुरा हाल था. लोग अधिकारियों को जब बिजली कटौती पर फोन लगाते थे तो उनका जवाब होता था कि हमारे पास बिजली है ही नहीं हम कहां से दें.