April 25, 2024

युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर मनाया ‘काला दिवस’

Palwal/Alive News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नोट बंदी के एक वर्ष पूरे होने पर पलवल युवा कांग्रेस ने इस दिन को ‘काला दिवस’ के रुप में मनाया व विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फिरे सिंह पोसवाल के नेतृत्व में जिला लघुसचिवालय परिसर प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी का पुतला फुंका और भाजपा सरकार के प्रति नारेबाजी कर अपना विरोध जताया।

पोसवाल ने कहा कि नोटबंदी के साल उपरांत देश की अर्थव्यवस्था पूर्ण रुप से बदहाल हो गई है। भाजपा सरकार नोटबंदी को उत्सव के रुप में मनाना बहुत ही दुर्भागयवश कार्य कर रही है। युवा कांग्रेस के सह प्रभारी नलिन हुडा व प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार विरोध प्रदर्शन में मुख्य रुप से शामिल रहे। पोसवाल ने कहा कि जीएसटी व नोटबंदी ने देश की अर्थव्यस्था की कमर तोड़ दी है।

इस अवसर पर पलवल विधानसभा अध्यक्ष लखबिंद बैंसला, साबिर, पवन शर्मा, राहुल तंवर, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अमिल पायला, कुलदीप, प्रदीप, प्रवीण दिघौट व अन्य सैंकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।