April 26, 2024

युवा आगाज और हयूमन राईट संस्था ने सरकारी अस्पताल को भेंट किए डस्टबिन

Faridabad/Alive News : स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ्य भारत अभियान के तहत नेशनल हयूमन राईट एंड सोशल जस्टिस ब्यूरो व युवा आगाज संगठन ने संयुक्त रूप से खेडी कलां के सरकारी अस्पताल को डस्टबिन भेंट किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर उक्त दोनो संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपना सहयोग सरकारी संस्थानों को देने का निर्णय किया। संस्थाएं समय-समय पर जिले के सरकारी अस्पतालों में पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर जैसी गतिविधियां चलाती रहती हैं।

ग्रेटर फरीदाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डस्टबिन भेंटकरने के उपरांत नेशनल हयूमन राईट एंड सोशल जस्टिस ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सैनी और महासचिव गिर्राज ने कहा कि हमारा प्रयास है कि अस्पताल परिसर की स्वच्छता बनी रहे। कूडा कचड़ा लोग इधर-उधर न डालकर कूडेदान में ही डालें। इस अवसर पर डॉक्टर हरजिंदर और डॉक्टर सन्नी ढेनवाल ने कहा कि संस्थाओं के प्रयास सराहनीय हैं अन्य संस्थाओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर सामाजिक कार्यों में बढ-चढ क़र भाग लेना चाहिए।

इस अवसर पर खेडी कलां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डॉक्टर हरजिंदर, डॉ सन्नी ढैनवाल, डॉ वंदना दहिया, डॉ सोनम अरोड़ा, युवा आगाज संयोजक जसवंत पंवार, छात्र नेता अजय डागर, मनोज सैनी, सुनील, रवि, पंकज, पवन, गिर्राज, हरेंद्र उपस्थित थे।